साथियों जन संवाद के द्वारा आम जन से समान शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सभी के लिए रोजगार के लिए एक संवाद करने के लिए. ये संवाद इसलिए भी जरुरी है क्योंकि कही ये चुनाव भी मंदिर मज्जिद और नेता लोगों के अपनी अपनी शेखी और दूसरों की बुराई बताने में ही नहीं बीत जाए और हम लोग आपस में एक न होने के कारण फिर पांच साल के लिए सरकार को कोसते रहे. इसलिए इस जन संवाद के जरिये हम लोगों के सामने ये बात रखना चाहते है कि इस बार का चुनाव में हम सभी अपना मत समान शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सभी के लिए रोजगार के लिए देंगे हम सवाल से पहले चुनाव लड़ने वालों से सवाल करेंगे और चुनाव के बाद जो भी सरकार बने हम उससे लगातार सवाल जवाब करते रहेंगे. काम थोडा मुश्किल है पर नामुम्म्किन तो बिलकुल भी नहीं. साथियों हम एक बार फिर अपनी एकता के बल पर जीतेंगे.
राष्ट्रपति का बेटा हो या हो मजदूर किसान की संतान सबकी शिक्षा एक समान
Subscribe to:
Posts (Atom)
समान शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सभी के लिए रोजगार के लिए जन संवाद.
साथियों जन संवाद के द्वारा आम जन से समान शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सभी के लिए रोजगार के लिए एक संवाद करने के लिए. ये संवाद इसलिए भी जरुरी ...
-
ये खबर थोड़ा सकून और अपने अभियान को बल देती है। जिन भी साथियों का ग्राम पंचायतों में काम हो वह ग्राम सभा / प्रधान, स्कूल के साथ बातचीत क...