राष्ट्रपति का बेटा हो या हो मजदूर किसान की संतान सबकी शिक्षा एक समान

Friday, February 22, 2019

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अधिकार के लिए जन संवाद यात्रा


प्रिय साथी

अभिवादन

आगामी लोकसभा चुनावो के मद्देनजर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार (आजीविका) के अधिकार के लिए एक जन संवाद यात्रा का आयोजन 26 फरवरी से 1 मार्च तक किया जा रहा है. 26 फरवरी (मंगलवार) सुबह 10 बजे राजातालाब वाराणसी से बाइक द्वारा यह यात्रा प्रारंभ होगी और जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर होते हुए वापस वाराणसी 1 मार्च को पहुंचेगी. 12 बजे जिला मुख्यालय पर इन्ही मांगो लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. यात्रा के दौरान प्रत्येक चट्टी चौराहों पर परचे में लिखित मुद्दों पर जन संवाद, परचा वितरण, पोस्टर लगाना, हस्ताक्षर आदि गतिविधियाँ की जायेंगी, मुख्य मुख्य पड़ावों पर नुक्कड़ सभा, बैठक आदि होगी जिससे अधिक से अधिक लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके. हमारा लक्ष्य 15 से 20 हजार लोगों तक पहुंचने का है. आपसे निवेदन है कि जन संवाद यात्रा में सहभागिता करें, अपने अन्य साथियों को भी सुझाव दें, अगर कोई साथी यात्रा में चलना चाहें या बीच में शामिल होना चाहें तो साथी दीन दयाल और सुरेश को अवगत करा दें. आप या आपके साथी विभिन्न पडाव या रास्ते में कोई कार्यक्रम करा सकें तो बहुत बेहतर होगा. (सामानों के लिए एक चार पहिया वाहन (बोलेरो) साथ रहेगी).

यात्रा के पडाव निम्न होंगे 26 फरवरी (मंगलवार): 
प्रारंभ दिन 10 बजे राजातालाब से 
दोपहर : जौनपुर
शाम : शाहगंज 
रात्रि विश्राम : पवई बेलवई (आजमगढ़) 

27 फरवरी (बुधवार) :
दोपहर : आजमगढ 
शाम : मऊ 
रात्रि विश्राम : हलधर पुर (मऊ) 

28 फरवरी (वृहस्पतिवार) :
दोपहर : मरदह 
शाम: सादात, सिधौना 
रात्रि विश्राम : कैथी (वाराणसी)

1 मार्च (शुक्रवार) 11 बजे शास्त्री घाट (कचहरी) पर एकत्र होकर जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंच कर ज्ञापन 

यात्रा के लिए सम्पर्क व्यक्ति: दीन दयाल सिंह: 9415725428 सुरेश राठौर: 9839017693 अरविन्द मूर्ति: 9839855032, महेंद्र कुमार 9936473073 

सहयोग और सुझाव की अपेक्षा में ... 
वल्लभ 9415256848

No comments:

Post a Comment

समान शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सभी के लिए रोजगार के लिए जन संवाद.

साथियों जन संवाद के द्वारा आम जन से समान शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और सभी के लिए रोजगार के लिए एक संवाद करने के लिए. ये संवाद इसलिए भी जरुरी ...